आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – पिपरिया sdm मदन रघुवंशी की कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थित बन गई है । sdm ने आज अपनी टीम के साथ छेत्र की नदियों से हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही की । कार्यवाही के दौरान राजस्व टीम को 3 रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली मिले जिन्हे पिपरिया थाने लाकर खड़ा करवा दिया गया है। वंही कुछ अवैध उत्खनन करने वालों ने छापामार कार्यवाही के डर से अपने ट्रेक्टर गेंहू के खेतों में दौड़ा दिए । दो ट्रेक्टर फरार हैं जिनकी जानकारी राजस्व टीम को मिल गई है । पिपरिया अनुविभाग के श्री मदन रघुवंशी की कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कंप है। वंही दबंग अधिकारी की कार्यप्रणाली से छेत्र की जनता ने सुकून साँस ली है ।
दबंग अधिकारी श्री रघुवंशी ने कुछ दिन पूर्व ही शहर के अतिक्रमण पर बुलडोजर चला कर शहर को अतिक्रमण से मुक्त कर दिया है वंही अवैध उत्खनन करने वालों पर रात भर कार्यवाही को अंजाम देने के लिए sdm अपनी राजस्व टीम के साथ छेत्र की नदियों का दौरा कर रहे हैं ।
क्या कहते हैं अधिकारी …
छेत्र में लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल रही थी आज देर शाम से राजस्व व् पुलिस की टीम बनाकर मे स्वयं जगह जगह छापा मार कार्यवाही कर रहा हूँ। छेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी । कंही अगर परेशानी हो तो जनता मुझसे सीधे सम्पर्क कर शिकायत कर सकती हैं ।
मदन रघुवंशी sdm पिपरिया ।