आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले की पिपरिया का नाम रोशन करने वाली बिटिया सिल्की जुनेजा का स्वागत नगर वासियों ने जोरदार तरीके से किया है l प्रथम नगरागमन पर रेलवे स्टेशन पिपरिया पर वरिष्ठ समाजसेवीयों अमृत सेवा समिति जय माता दी समिति एवं परिवारजनों और रिश्तेदारों ने स्वागत किया …
पिपरिया नगर की बिटिया कुमारी सिल्की कौर 27 वर्ष ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा सिविल जज वर्ग 2 के घोषित परिणाम में सफलता प्राप्त कर सिविल जज के रूप मे चयनित हुई है । कुमारी सिल्की कौर पिपरिया निवासी श्री भगत सिंह जुनेजा की पुत्री हैं । सिल्की ने अपनी आरंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल पिपरिया से प्राप्त की और भारतीय विधा पीठ पुणे से बी ए एल एल बी तथा एल एल एम की डिग्री प्राप्त कर विगत एक वर्ष से इंदौर नगर में सिविल जज की तैयारी में प्रयासरत थी। प्रथम नगर आगमन पर शहर के रेलवे स्टेशन पिपरिया पर वरिष्ठ समाजसेवीयों अमृत सेवा समिति जय माता दी समिति एवं परिवारजनों और रिश्तेदारों ने स्वागत किया। सिल्की ने जुनेजा परिवार के साथ शहर को गौरवान्वित किया है ।
राजधानी न्यूज़ परिवार की ओर से पिपरिया की बिटिया को शुभकामनाये …