संजय दुबे – होशंगाबाद के केसला थाने में पदस्थ उप निरीक्छक उमाशंकर यादव ने समाज के लिए आज एक बेहतर मिशाल पेश की हैं । कहते हैं आम जनता की नजर में पुलिस महकमे की छबि अच्छी नहीं है पर आज जरूरत है ऐसे अधिकारीयों की जो आगे बढ़कर समाज के शोसित वर्ग को सहारा दे उनकी मदद करें । पुलिस अधिकारी का कर्तव्य हैं कि वो आम जनता के काम आये जरूरत मंदों की मदद करने से कुछ पुलिस कर्मी कतराते है वहीं विभाग में ऐसे भी लोग मौजूद हैं जो लोगों की मदद करने को ही अपनी ड्यूटी मानते हैं ।
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के केसला थाने में पदस्थ उप निरीक्षक उमाशंकर यादव ने आधी रात में एक बुजुर्ग महिला जिसकी उम्र 80 से 85 साल के लगभग केसला रोड़ पर अकेली कहि कोई दुर्घटना न हो जाय ये सोचकर उस बुजुर्ग महिला की मदद की । श्री यादव ने बच्चों के ठुकराने के बाद बुजुर्ग महिला को सुरक्छित अपनी गाड़ी में बैठाकर वृद्ध आश्रम पहुँचाया।