इंदौर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात , अब इंदौर में मिलेगा बेहतर इलाज
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – इंदौर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 237 करोड़ की लागत से बने दस मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया …
इंदौर में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर वासियों को बड़ी सौगात दी है । दस मंजिला सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया है। 237 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बना अस्पताल ये आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त है । देश के स्वच्छ शहर इंदौर अब स्वास्थ्य क्षेत्र में सुपर स्पेशल बन रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन के दाैरे पर इंदाैर पहुंचे । सीएम ने इंदौर में ‘सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल’ का उद्घाटन किया है । अस्पताल को अभी सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के इंदौर में सुपर स्पेशिएलिटी की सेवाएं कुछ समय बाद मिलेंगी। मुख्यमंत्री ने इंदौर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इंदौर के ढक्कनवाला कुआं के पास रुपए से बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं उद्घाटन के बाद डॉ. बिंदल ने मुख्यमंत्री को अस्पताल के बारे में जानकारी दी। वही मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचने के पहले देवास के खातेगांव पहुंचे और वहां पर खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया ।
525 बिस्तर क्षमता वाले सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 1OO आइसीयू यूनिट रहेगी और करीब 240 गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज किया जायेगा । हालांकि इसे अभी सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए शुरू किया जा रहा है। सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कई सुविधाएं होंगी और मिलेगा सस्ता इलाज।