आशीष रावत पिपरिया – नगरीय निकाय चुनाव में इस समय भाजपा कांग्रेस और आप पार्टी ने अपने अपने संकल्प पत्र जारी कर दिए हैं । वहीं कांग्रेस ने मास्टरस्ट्रोक चलकर अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया है…..

पिपरिया नगरीय निकाय चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी आप पार्टी और कांग्रेस ने अपना विजन आम जनता के सामने रखा है भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो 5 साल सत्ता में रहते हुए इनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का इस संकल्प पत्र में जिक्र है साथ ही नगर के वार्ड में बेहतर व्यवस्था साफ सफाई मजदूरों गरीबों महिलाओं और बेरोजगारों के लिए अपने 5 साल का विजन संकल्प पत्र के जरिए जारी किया है । वही आप पार्टी ने भी कुछ दिन पूर्व अपने संकल्प पत्र में शहर के विकास के लिए कई सारे वादे किए हैं पक्की सड़कें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बेरोजगारों के लिए महिलाओं के लिए गरीबों के लिए इस संकल्प में लिखा गया है । वही कांग्रेस ने आज मास्टर स्ट्रोक चल दिया है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज पिपरिया के आयशा आर्केट मैं कांग्रेसियों के साथ नगर वासियों के लिए कांग्रेस के विजन को बताया । श्री सुरेश पचौरी ने कांग्रेस के संकल्प पत्र में पिपरिया शहर की वर्षों पुरानी मांग जिला बनाने को समर्थन देते हुए नगर सरकार बनते ही प्रयास करने की बात कही है । वहीं शहर में मोहल्लों में वार्ड वासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए क्लीनिक खोलने की बात कही है महिलाओं की सुरक्षा बेरोजगारों को रोजगार सड़क किनारे दुकान लगाने वाले रेहडी वालों के लिए व्यवस्थित दुकाने सहित ट्रांसपोर्ट नगर , शहर के सुव्यवस्थित सुसज्जित मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण , सुरक्षा के लिये सीसीटीव्ही कैमरे , जैसे मुद्दों पर अपना संकल्प पत्र जारी किया है । वहीं कांग्रेस द्वारा पिपरिया को जिला बनाने को अपने संकल्प पत्र में शामिल कर आम जनता की वर्षों पुरानी मांग पर समर्थन मांगा है कांग्रेस के इस मास्टरस्ट्रोक को अब देखना होगा कितना जनता का समर्थन मिलता है ।