अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी – प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों बंदरों का आतंक है , आये दिन पर्यटक इन बंदरों के शिकार हो रहे हैं , वन विभाग इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है ।
मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दिनों बंदरों की धमा चोकंडी देखने को मिल रही है। बंदरों ने पचमढ़ी के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को परेशानियों में डाल रखा हैं। बंदरों के झुण्ड के झुण्ड पर्यटन स्थल पर सैलानियों को शिकार बना रहे हैं। कभी इनके द्वारा सैलानियों के पास मौजूद समानों को छुड़ाकर भाग जाते हैं तो कभी कभी इनके क्रोध का शिकार सैलानियों को होना पड रहा है। बंदरों ने पचमढ़ी के बड़ा महादेव छेत्र में काफी आतंक मचा रखा है। आये दिन सैलानियों को इन बंदरों के द्वारा काटने के मामले सामने आ रहे हैं हैरत की बात तो ये है कि वन विभाग को इन बंदरों के आतंक की जानकारी है उसके वाबजूद भी वन विभाग इस मामले में चुप्पी साधे बैठा है। वहीं इनके आतंक से सैलानियों में भय का माहौल है।