आलोक सिंह नरसिंहपुर
नरसिंहपुर  के करेली पुलिस की फजीहत उस वक़्त बन गई जब लॉकअप में बंद 22 वर्षीय युवक अनुराग की मौत हो गई । करेली पुलिस की माने तो उक्त युवक को भैंस चोरी के आरोप में थाने लाया गया था जिसके चलते उसे लॉकअप में बंद किया गया था जहां उसने कोई जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिससे उसे उल्टियां होने लगी। आनन फानन में पुलिसने युवक कोअस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वही मृतक युवक अनुराग के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा बहुत ही सीधा साधा किसान था पुलिस उसे कब और क्यों थाने ले आई इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है ना ही पुलिस ने उन्हें यह बताया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। बल्कि पुलिस ने उन्हें भी यह कहकर थाने बुलवाया की चलो साहब ने बुलाया है तुम्हारे बयान होने है।मृतक अनुराग के पिता ने जांच की मांग की है ।
क्या था मामला … भैंस चोरी के मामले में इमझिरी के किसान अनुराग को करेली थाने लाई थी जंहा रात में उसे लॉकअप में बंद कर दिया। अनुराग ने कोई जहरीला वस्तु खा लिया जब पुलिसकर्मियों ने देखा कि अनुराग को उल्टियां हो रही है आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने अनुराग को करेली अस्पताल ले गये जंहा उपचार के दौरान अनुराग ने दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकछक ने आधे थाने के स्टाफ को किया निलंबित …. नरसिंहपुर पुलिस अधिकछक को
घटना की जानकारी मिलते ही तुरन्त करेली पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात कर निष्पकच्छ जांच की बात कही।पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी अरविंद चौबे साहित्य कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर जांच प्रारंभ कर दी है।

काँग्रेस ने उठाया मुद्दा .... नरसिंहपुर के कांग्रेसियों को घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस ने इस मामले को उठाया और करेली पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए निष्पकच्छ जांच की मांग की।