एडीजे के परिवार को ज़हर देकर मारने की थी साजिश …
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके परिवार को ज़हर देकर मरने की साजिश का खुलाशा हुआ है , एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की पी एम् रिपोर्ट में खुलासा हुआ की मौत ज़हर से हुई है …
बैतूल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र त्रिपाठी और उनके परिवार को ज़हर देकर मरने की साजिश का खुलाशा हुआ है , एडीजे महेंद्र त्रिपाठी और उनके बेटे की पी एम् रिपोर्ट में खुलासा हुआ की मौत ज़हर से हुई है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया है। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया है । बताया जा रहा है कि इस षड्यंत्र में एक महिला का हाथ है, जो जज महेंद्र त्रिपाठी से करीब 10 साल से संपर्क में थी। इसके अलावा महिला का एडीजे से आर्थिक लेन-देन भी रहा है। आरोप है कि उसकी योजना पूरे परिवार को मारने की थी । किस्मत से एडीजे की पत्नी ने उस दिन रोटी नहीं खाई और छोटे बेटे को दो रोटी खाने के बाद उल्टी हो गई इसलिए वे बच गए । बरहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है जल्द ही बैतूल पुलिस मामले का खुलासा कर सकती है ।