आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के पिपरिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ । डम्फर और बाइक में भिड़ंत एक बच्ची की मोत एक घायल …..
होशंगाबाद जिले में आज का दिन स्कूली बच्चों के लिये काफी बुरा रहा । जिले में स्कूली बच्चो के साथ एक ओर हादसा हुआ है । स्कूल से घर आते समय स्कूल के सामने अनियंत्रित डम्पर ने बच्चो को टक्कर मार दी । इस हादसे में एक बच्ची सजल की मौत हो गई एक अन्य बच्चा घायल हुआ । घटना पिपरिया के सेंट जोसफ स्कूल के सामने की है । मृतक बच्ची का नाम सजल चौधरी उम्र लगभग 8 साल है । हादसे में घायल बच्चे का नाम रेवांश उम्र 8 साल है । घटना के समय सजल के पिता अपने भांजे ओर बिटिया सजल को स्कूल से घर जाने मोटरसाइकिल से स्कूल से घर के लिये निकले थे कि तभी पीछे से आ रहे डम्फर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी । हादसे के वक्त सजल डम्फर के नीचे आ गई जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इस हादसे में सजल के अलावा के एक बच्चा घायल हो गया । जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ।
नगर पालिका अध्यक्छ का था डम्फर – इस हादसे में जिस डम्फर का जिक्र आ रहा है वो होशंगाबाद जिला अध्यक्छ हरि शंकर जायसवाल के बड़े पुत्र राजीव जायसवाल जो कि वर्तमान में पिपरिया नगर पालिका अध्यक्छ हैं उनका बताया जा रहा है । डम्फर में मुरम भरी थी । ड्राइवर के अनुसार स्टेरिंग फेल होने से ये हादसा हुआ है । वही स्टेशन रोड़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
स्कुलो ने किया अवकाश घोषित – हादसे की खबर से आज शहर में गम का माहौल है । बिटिया सजल की मौत की खबर से स्कुलो में आज गमगीन माहौल हो गया । शहर के स्कुलो ने बिटिया सजल को श्रद्धांजलि देने कल का अवकाश घोषित किया ।
परिजनों में आक्रोश – शहर में आधा दर्जन बड़े नामी स्कूल हैं। इन स्कुलो में पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है । परिजनों की मांग है कि आर टी ओ ओर पुलिस ऐसे वाहनों को प्रतिबंधित करे जो बच्चो के लिए खतरनाक हैं। शहर के प्रायवेट स्कुलो में चल रही मारुति वेनो को गैस से चलाया जा रहा है । वही बगेर किसी सुरक्छा के ऑटो से भी बच्चो का आना जाना होता है । जो कि खतरे से खाली नही । परिजनों के आरोप हैं कि सेटिंग से चल रहे इन अवैध वाहनों को तुरंत बंद करवाया जाना चाहिये ।