आशीष रावत…..नर्मदापुरम एक अप्रेल से नई शराब नीति अनुसार शराब दुकानों के अहाते बंद करने के आदेश जिले में बेअसर दिख रहे हैं….

मप्र में राज्य सरकार ने एक अप्रैल से अपनी नई शराब नीति लागू कर दी है जिसके तहत प्रदेश की समस्त शराब दुकानों से आहतों का संचालन बंद करना था । पर प्रदेश सरकार की शराब नीति को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है जिसका एक नमूना नर्मदापुरम में देखने को मिलता है । जिले की पिपरिया शराब दुकान के अहाते बदस्तूर आज भी चल रहे है । इन अहातों में बकायदा टेबिल नमकीन ग्राहकों को रखा मिलता है । हा बस एक परिवर्तन देखने को जरूर मिल रहा है कि अब ग्राहक बैठकर नही खड़े रहकर शराब का सेवन चखना के साथ कर सकते है । बात यहीं खत्म नहीं होती इन शराब दुकानों में आबकारी की नीति अनुसार कोई रेट लिस्ट आज तक नही लगाई है और न ही डिजिटल भुगतान से कोई ग्राहक शराब खरीद सकता है । आबकारी विभाग के इस उदासीन रवैया से प्रदेश सरकार को राजस्व की हानी भी हो रही है । क्या इन शराब दुकानों को मप्र की आबकारी नीति अनुसार संचालित नही क्या जा सकता ?…..