मप्र में आफत की बारिश – ओलों ने किसानों की चिंताए बढ़ाई
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में बिगड़े मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं , एक तरफ कोरोना की मार से परेशान किसान के सामने अब अपने खेत में खड़ी फसल की चिंता सताने लगी है …
मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम ने अचानक करवट ले ली है । इस वक्त प्रदेश के अन्नदाताओं की फसलें खेतों में लह लहां रहीं हैं ऐसे में अगर बारिश होती है तो अन्नदाता की खड़ी फसलों को नुकसान होना तय है । प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ ओलों की बारिश हो रही है ।
धार में ओले गिरे –
धार जिले में ओलों ने एक तरफ मौसम में ठंडक घोल दी है तो वही किसानों की खड़ी फसलों का काफी नुक्सान भी हो रहा है । जिले के पीतमपुर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें बन गई हैं । सागौर कुटी, इंडोरामा व सुलवाट गाँव में भारी ओलावृष्टि हुई तेज हवाओं के साथ पानी भी बरसा और भारी ओलावृष्टि होने से खेत खलियान सड़के पूरी तरह सफेद हो गई । ओलावृश्टि से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है ।
बैतूल- शाहपुर ब्लॉक के कई इलाकों में तेज बारिश –
बैतूल जिले में हुई बारिश से तवा नदी का पानी कई खेतों में जा घुसा । खेतों में इन दिनों तजबूज की फसल खड़ी है जिससे किसानों को भारी नुक्सान होगा । जिले के शाहपुर से मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र तक तरबूज जाते हैं । आज हुई जोरदार बारिश की वजह से तवा नदी का जल खेतों में जा घुसा जिससे तरबूज की फसल खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा हैं ।
अशोक नगर में बारिश ने बधाई चिंता –
अशोकनगर जिले के कई इलाकों में बीती रात हुई ओलावृष्टि एवं बारिश से खराब हुई फसलें । अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह ने सांसद और मुख्य मंत्री शिवराज से मिलकर छेत्र में हुए फसल नुक्सान के लिए किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही ।
रायसेन में भी आफत की बारिश –
रायसेन में बेमौसम बारिश से बढ़ी किसानों की परेशानियां । छेत्र में रुकरुकर हो रही बारिश ने किसानों की खेत में खड़ी फसल और खलिहानों में रखी फसल पर संकट खड़ा कर दिया है । बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुक्सान का अंदेशा हैं ।