बकरियों की चोरी हथियारों की दम पर ..
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – धार जिले के रिंगनोद के करमदिया गांव के चरवाहों से बदमाश 100 से अधिक बकरियां छुड़ा ले गए , चरवाहे रोज की तरह जंगल में बकरी चराने गए थे …
धार जिले के रिंगनोद के करमदिया गांव के चरवाहों की बकरियों को हथियार बंद बदमाश उड़ा लगाए है। चरवाहों को 20 से 25 हथियारबंद बदमाशों ने बंधक बना लिया और उनसे मारपीट कर बकरियां छुड़ा ली । चरवाहे पारस का कहना है कि बदमाश उसे जंगल में काफी दूर तक साथ लेकर गए और मारपीट कर बकरियां ले गए । इसके बाद पीड़ितों ने रिंगनोद चौकी पर सूचना भी दी तथा रिंगनोद अमझेरा और सरदारपुर क्षेत्र की पुलिस ने अज्ञात बदमाशों की तलाश भी शुरू कर दी पर फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बाद में ग्रामीणों ने रिंगनोद चौकी पहुंच 100 से अधिक बकरे- बकरियां अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही रिंगनोद चौकी प्रभारी एन एस दंडोतिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंच चुका था । अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अज्ञात बदमाशों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है ।
चरवाहे ने सुनाई आपबीती ….
बकरियां चराने गए पारस और सोहन ने बताया कि उनके साथ करीब चार-पांच चरवाहे रोज बकरियां चराने जाते हैं । जामदा-भूतिया के करीब 25 बदमाशों ने उन्हें जंगल में घेर लिया। उनमें से चार के हाथ में बंदूक थी किसी के पास फलिया तो किसी के पास तीर-कमान और गाेफन थे । सोहन ने बताया कि पहले तो हमारे साथ मारपीट की। फिर हमें साथ लेकर जंगल में आगे ले गए। घाटी पार करते ही वहां बांधकर दिया और बकरियां कूदा ले गए। हमने गांव में आकर घटना की जानकारी दी इसके बाद पुलिस पहुंची। पुलिस भी उनको नहीं पकड़ पाई है । एक बकरी की कीमत पांच से छह हजार रुपए है । लाखों रुपए की बकरियां ले गए।