इस मंदिर में बजेगा देश का सबसे बड़ा घंटा
Rajdhani24x7 News desk mpcg – मंदसौर के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में देश का सबसे बड़ा घंटा लगने जा रहा है , अहमदाबाद से तैयार होकर आये इस महाघंटे को लगाने का काम शुरू हुआ …
मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में देश का सबसे बड़ा घंटा लगने जा रहा हैं । यह घंटा 37 क्विंटल वजनी अष्टधातु से बना हुआ है । इसकी लागत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है । महाघंटा लगाने के लिए 2015 में गांव गांव में यात्रा निकाली गई थी और अष्टधातु जुटाई गई थी । आने वाले 16 फरवरी को शहर भर में यात्रा निकाल कर घंटे को मूल रूप से बजाने के लिए लगाया जायेगा ।
मंदसौर जिले में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg से जुड़ने के लिए हमसे के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com / 9893210524