दमोह को उड़ता पंजाब बनाने वाले गिरफ्तार

विजय श्रीवास्तव दमोह ब्यूरो – दमोह को नशे में डुबोने वाले गिरफ्तार , उड़ता पंजाब बनाने की फिराक में थे ड्रग्स कारोबारी , एक लाख की ड्रग्स जप्त , पुलिस को मिली बड़ी सफलता …

दमोह बीते एक माह में ड्रग्स के ओवरडोज के चलते दो युवा असमय ही मौत के मुंह में समा गये । जिले में नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया और आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू करने के लिए कह दिया इसके बाद पुलिस की टीमें सक्रिय हुई और उन्होंने नशे का अवैध कारोबार करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । वही एक आरोपी के पास से एक लाख रुपये कीमती ड्रग्स भी जप्त की गई है ।

उडता पंजाब की तर्ज पर चल रहा था दमोह में कारोबार
एक माह में दो युवाओं की नशे से मौत हो गयी । ये युवा जिले में ही ड्रग्स खरीदकर उसका सेवन करते थे । दो युवाओं की मौत के बाद जागी पुलिस ने एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया और 5 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया । इनके साथ ही सागर जिले के देवरी का निवासी शातिर ड्रग्स माफिया डॉक्टर कुसुम रजक को अपने हिरासत में ले लिया गया । यह ड्रग्स माफिया दमोह में अन्य लोगों को ड्रग्स सप्लाई करता था । पुलिस की यह मुहिम अब लगातार चलेगी और दमोह को नशे के कारोबार से मुक्त करवाएगी । जहां पुलिस ने एक आरोपी के पास से 40 ग्राम सफेद नशीला पदार्थ जवाब जप्त किया है वही अभी और भी सुराग हाथ लगने बाकी है ।

पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें दो दमोह शहरी क्षेत्र के वहीं तीन आरोपी दमोह देहात थाना क्षेत्र के हैं इन सभी आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा और इसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई । कल इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा जहां से पुलिस इन्हें रिमांड पर लेगी और अन्य ड्रग्स माफियाओं का सुराग लगायेगी । पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।
एचआर पांडे कोतवाली थाना प्रभारी

मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324