रायसेन में कुए की जहरीली गैस से तीन की मौत
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन में कुएं की जहरीली गैस से तीन भाइयों की मौत ….
रायसेन जिले के देवरी के पतेरी गांव में एक ही परिवार के तीन भाई अपने खेत में काम कर रहे थे । तभी दो पक्षी लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए । कुशवाहा परिवार में इसी कुएं का पानी पीने के उपयोग में लाया जाता था । पानी गंदा न हो इसलिए जगदीश कुशवाहा पक्षियों को बाहर निकालने के लिए कुएं में नीचे उतर गया। थोड़ी देर बाद जब जगदीश कुएं से बाहर नहीं निकला तो दूसरा भाई ब्रजेश कुशवाहा भी नीचे उतर गया और जहरीली गैस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जब दोनों बाहर नहीं आए तो तीसरा चचेरा भाई प्रीतम कुशवाहा भी कुएं में उतर गया। उतरने के बाद जहरीली गैस से उसकी भी मौत हो गई। तीनों भाइयों के कुएं में मौत की सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने पता लगाने की कोशिश की कि आखिर इन तीनों की मौत कैसे हुई। ग्रामीणों ने एक लड़के को रस्सियों से बांधकर नीचे उतारा जब वो उसे 8 फीट ही नीचे उतारा तभी वह बेहोश होने लगा । जिसके बाद लोगों को समझ में आ गया कि नीचे जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है। उन्होंने लड़के को फौरन रस्सी से वापस खींच लिया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पतई गांव काफी अंदर इलाके में है जिससे वहां पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नाव का सहारा लेना पड़ा। दो नाले पार करके तहसीलदार और डीएसपी मौके पर पहुंचे।