राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो….टीआई हाकम सिंह ने इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में महिला सब इंस्पेक्टर को गोली मारी , फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है …..
इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक टीआई ने महिला एसआई को गोली मार दी। टीआई हाकम सिंह महिला एसआई से मिलने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में महिला एसआई घायल हो गई है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं।
मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं।टीआई हाकम सिंह का हाल में ही भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थापना हुई थी। वो 3 दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गए थे।
क्या पूरी घटना है…..
इंदाैर के पुलिस कंट्राेल रूम में उस समय सनसनी फैल गई जब लाेगाें ने परिसर से गाेली चलने की आवाज सुनी। जब लाेग दाैड़कर वहां पहुंचे ताे देखा कि कार के पास टीआई हाकम सिंह पवार का शव पड़ा हुआ था और उसके पास ही एसआई रंजना लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थीं। पहले ताे लाेगाें काे लगा कि शायद दाेनाें की माैत हाे गई। जब लाेगाें ने महिला काे झकझाेरा ताे कुछ देर बाद वह उठकर बैठ गई। टीआइ की घटनास्थल पर ही माैत हाे गई थी, उनके पैराें के पास ही उनकी सर्विस रिवाल्वर भी पड़ी हुई थी। हादसे के बाद कई वीडियाे भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहे हैं, जिसमें महिला एएसआइएम खून से लथपथ हालत में लाेगाें से मदद की गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही हैं।
घायल महिला एसआई को अस्पताल में किया भर्ती….
टीआई के खुद को गोली मारने से कुछ देर पहले एक महिला एसआई उनसे मिलने कंट्रोल रूम पहुंची थी, उसने उसे भी गोली मारी है। घटना में महिला के घायल होने की जानकारी सामने आई है। फिलहाल महिला एसआई को अस्पताल में भर्ती किया गया है, पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।