पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ के शिकारी पकड़ाए
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – धारदार हथियार से ही की गई थी बाघ की हत्या , एसटीएफ ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार …
पन्ना 10 अगस्त 2020 को केन नदी में एक टाइगर का सिर कटा शव मिला था । प्रबंधन एक ओर जहां प्रदेश में टाइगर के बढ़ने के साथ ही लगातार एक के बाद एक कई टाइगर की मौत को हर बार टेरेटरी फाइट बताता है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना टाइगर रिजर्व का P 123 बाघ कोर जोन एरिया में सिर धड़ से अलग पाया गया एवं बाघ के कई अंग शरीर से गायब थे । जहां पर लोगों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध है वहां पर इस तरह की घटना कैसे हो गई ये अपने आप में सवाल खड़े करता है।
इस खबर के बाद आखिरकार राजधानी तक में हड़कंप मचा और आनन-फानन में टीम का गठन किया गया । एसटीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है । सबसे बड़ी बात यह है की इन तीन आरोपियों ने पहले बाघ को धड़ से सिर अलग किया और उसके कई अंग कांटे और पकड़े जाने के डर से इन्होंने एक सुनसान जगह पर गड्ढा करके इन अवशेषों को दफना भी दिया जो एसटीएफ ने बरामद किए हैं ।
पकड़े गए आरोपी में एक झोलाछाप डॉक्टर भी है जिसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था । एसटीएफ ने झोलाछाप डॉक्टर घनश्याम अच्छेलाल और नत्थू को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है । सवाल यह है कि आखिरतक प्रबंधन मीडिया की खबरों को नकारते रहा और इसे बाघों की आपसी लड़ाई बताता रहा । लेकिन आखिरकार एक बार फिर मीडिया की खबर पर मुहर लगी है और बाघ की हुई मौत धारदार हथियार से किया जाना पाया गया है ।
इस खबर के बाद टाइगर रिजर्व प्रबंधन के आला अधिकारी क्षेत्र संचालक के एस भदौरिया का स्थानांतरण भोपाल कर दिया है और अब उनकी जगह नए फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालेंगे ।
पन्ना जिले में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com – 9893210524