पचमढ़ी में दिखा टाइगर पर्यटकों के खिले चेहरे
अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में आज पर्यटकों को टाइगर दिखने से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे , सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एरिया में आज सैलानियों को टाइगर घूमते दिखा …
विश्वप्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज पर्यटकों को टाइगर दिखा । सतपुड़ा के घने जंगलों में बसे हिल स्टेशन में सैलानी जब घूमने निकले थे तभी रास्ते में जंगल और सड़क के बीच घूमते टाइगर दिखने से सैलानियों के चेहरे खिल उठे ।
पचमढ़ी के धूपगढ़ जाते समय आज शाम सैलानियों को धूपगढ़ के नजदीक टाइगर दिखा है । जैसे ही पर्यटकों की नजर इस टाइगर पर पड़ी पर्यटकों ने गाडी रुकवाकर चहलकर्मी कर रहे इस टाइगर को काफी देर तक देखा । सैलानियों के काफी नजदीक टाइगर की चलकर्मी से दिल थामकर पर्यटक शान्ति से इस टाइगर को घूमते फिरते देखते रहे । इस दौरान पर्यटकों ने टाइगर के फोटो भी निकाले ।