आज जनता कर्फ्यू
देश के प्रधानमंत्री ने चीन के बुहान से फैले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश भर की जनता से अपील की है कि वो एक दिन रविवार को अपने अपने घरों में रहे। इस कदम से वायरस के फैलने के खतरे को कम किया जा सकता है। प्रधान मंत्री की इस अपील के बाद देश भर की जनता ने इसका स्वागत किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आम जनता प्रधानमंत्री की इस अपील को मान रही हैं। दोनों राज्यों में जनता ने शनिवार शाम से ही अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं व्यापारियों ने इस फैसले का स्वागत का करते हुए अपने अपने प्रतिस्थान बंद रखने का फैसला किया है । भारत में नावेल कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है। भारत में फ़िलहाल संक्रमण सेकेण्ड स्टेज में है भारत सरकार और राज्य सरकारें इसे तरड़ थर्ड स्टेज पर जाने से रोकने के प्रयास किये जा रहे है।
राजधानी 24×7 न्यूज़ भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि इस मुश्किल घड़ी में अपने आपको सुरक्छित रखें। भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहे। समय समय पर अपने हाथ को साबुन से साफ करते रहे। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें। मास्क का उपयोग करें ।