पचमढ़ी की वादियों में गुलाबी ठंड से पर्यटकों के चेहरे खिले

अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो – मप्र के एक मात्र हिल स्टेशन में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है , पर्यटक सुबह और शाम के समय धूपगढ़ में सन सेट लुत्फ़ उठा रहे रहे हैं …

होशंगाबाद मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में इन दोनों मौसम सुहावना हो चला है । गुलाबी ठंड की दस्तक के साथ पचमढ़ी में पर्यटक सतपुड़ा की हसीन वादियों का लुफ्त ले रहे हैं । पचमढ़ी के धूपगढ़ का सन सेट इन दिनों पर्यटकों को काफी भा रहा है ।

सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच बसे छोटे से हिल स्टेशन में इन दिनों पर्यटक गुलाबी ठंड का लुत्फ़ ले रहे हैं । पचमढ़ी की हसीन वादियों में नवंबर के पहले ही ठंड का एहसास होने लगता है । पहाड़ी एरिया होने के चलते दूसरी जगह की तुलना में ठंड की दस्तक पहले पचमढ़ी में हो जाती है । इस बार नवंबर के पहले ही गुलाबी ठंड से पचमढ़ी की वादियां महकने लगी हैं । पर्यटक धूपगढ़ में सन सेट का लुत्फ़ लेते नजर आते हैं तो वही पचमढ़ी के पांडव गुफा के गार्डन में महकते फूलों की खुश्बुओ लुभा रही है । पचमढ़ी में ठंड का मौसम काफी सुहाना होता है । पचमढ़ी को मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर भी कहा जाता है ।