रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो…..नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम बी जमानी के पास एक तेज गति से आ रहे रेत के ट्रैक्टर ने मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिससे कुछ छात्र-छात्राएं भी घायल हो गए थे। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों के ओर से ट्रैक्टर चालक को रोक उनकी जमकर पिटाई की गई।
वहीं ग्रामीणों के ओर से जब पुलिस को बुलाया गया तो पुलिस आई, वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया व ट्रैक्टर को उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम अनिल जैन के नाम ज्ञापन तहसीलदार पुष्पेन्द्र निगम को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई है कि उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर उसके चालक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया की पुलिस की मिलीभगत से रेत की दर्जनों अवैध ट्रैक्टर ट्रालियां गांव में से प्रतिदिन निकलती है, जिससे आये दिन हादसे हो रहे है।
ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी कि यदि रेत की ट्रैक्टर ट्राली बंद नहीं होती है, तो ग्रामीणों के ओर से अब ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका जाएगा। वहीं इस दौरान होने वाली जन हानि का जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र में 24 घंटे रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। पुलिस व खनिज विभाग सब कुछ जानकार भी अनजान बना हुआ है। थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव का कहना है कि घटना की जानकारी मिली थी, जिसमें चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही ट्रैक्टर की भी जब्ती कर ली जाएगी।