आशीष रावत….. पचमढ़ी स्थित सेना शिक्षा कोर (आर्मी एजुकेशन सेंटर/एईसी) में पदस्थ प्रशिक्षु कैप्टन निर्मल शिवराजन 32 बर्षीय का शव बछवाड़ा नदी से तीन किलोमीटर दूर एक पेड़ पर फंसा हुआ मिला है…..
प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में पदस्थ आर्मी के ट्रेनी कैप्टन निर्मल शिवराजन 3 दिन से लापता थे। उनका शव माखन नगर के ग्राम बछवाड़ा के समीप झाड़ियों में फंसा मिला है। वहीं नाले में कैप्टन की कार मिली है। पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सूचना दी है। जबलपुर में अपनी पत्नी से मिलकर 15 अगस्त को वापस लौट रहे थे, तभी से कैप्टन शिवराजन का कुछ पता नही है। संभवत: पुल पार करते समय नदी की बाढ़ की चपेट में आ गए। उनकी तलाश में एसडीआरएफ, होमगार्ड, पुलिस, आर्मी की टीमें लगी हुई थी। पचमढ़ी आर्मी एजुकेशन सेंटर के कर्नल राजिश पाटिल की ओर से प्रशिक्षु कप्तान निर्मल शिवराज की गुमशुदगी रिपेार्ट दर्ज कराई थी। कैप्टन शिवराजन की आखिरी लोकेशन माखननगर स्थित नसीराबाद रोड व बछवाड़ा में नदी के पास की आ रही थी, तभी से उनकी तलाश की जा रही थी। गुरुवार को शव व कार बरामद हो गई है।
पत्नी को बताया था रूट….
16 अगस्त को जब वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो अधिकारियों ने कैप्टन की पत्नी लेफ्टिनेंट गोपीचंदा को कॉल किया। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि पति 15 अगस्त को ही कार से दोपहर को पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए थे। इसके बाद अधिकारी तनाव में आ गए और फिर पुलिस की मदद लेना ही उचित समझा. दूसरी ओर, पता चला कि कैप्टन ने आखिरी बार रात 8 बजे पत्नी को कॉल किया था। उन्होंने पत्नी को बताया था कि बाड़ी, बरेली, नसीराबाद मार्ग होते हुए पचमढ़ी जा रहे हैं, क्योंकि जबलपुर से बनखेड़ी, पिपरिया होते हुए पचमढ़ी पहुंचने वाला पुल भारी बारिश से टूट गया है। जानकारी के मुताबिक, कैप्टन की गाड़ी 15 अगस्त की शाम पौने आठ बजे रायसेन के बाडी के पास टोल पर देखी गई। उनकी गाड़ी सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रही है। रात 8 बजे उनके मोबाइल की आखिर लोकेशन बाबई में दिखाई दी।
पचमढ़ी स्थित आर्मी एजुकेशन सेंटर में पदस्थ कैप्टन निर्मल शिवराजन का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई की है।
राजेश जैन होमगार्ड कमांडेंट नर्मदापुरम