राहुल शर्मा रतलाम ब्यूरो…. रतलाम में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत 10 घायल…..
रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम- लेबड़ फोरलेन पर ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर यह बड़ा हादसा हुआ। बताया जाता है कि टायर फटने से ट्राला बेकाबू हो गया था। इस दौरान वाहन ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मृत पांच लोगों के शव जिला अस्पताल भेजे गए हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज भिजवाए गए हैं।प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके व अस्पताल में पहुंचे। घटनास्थल पर लावारिस हालत में एक बालिका भी मिली है। आशंका है कि बच्ची के स्वजन हादसे में हताहत हुए हैं। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। क्रेन मंगवाकर ट्रक साइड में किया जा रहा है। सातरुंडा से कुछ दूरी पर ही 12 दिन पहले हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। लगातार हादसे के बाद भी सुरक्षा इंतजाम को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है।
डेढ़ साल का मासूम भी घायल…..
इस हादसे में डेढ़ साल का बच्चा कियांश और उसकी मां राखी भी घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान डेढ़ साल का मासूम घटनास्थल पर ही छूट गया था, जिसे स्थानीय भाजपा नेत्री पदमा जायसवाल ने संभाला और बाद में उसे कलेक्टर और एसपी जिला अस्पताल रतलाम लेकर पहुंचे । जहां उसे बच्चे के पिता और दादी को सुपुर्द किया गया।
प्रतीक्षालय में बस का इतंजार कर रहे थे, ट्रक ने मौत पर बनकर कुचला…..
रतलाम से इंदौर की ओर भैंस लेकर जा रहा ट्रक शाम करीब 4:40 बजे सातरूंडा चौराहे पर अनियंत्रित हो गया और इसने फोरलेन पर जा रहे बाइक सवारों सहित किनारे पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास बैठे लोगों को भी चपेट में ले लिया।
टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ । हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।
नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी कलेक्टर रतलाम……