नीमच में कचहरी एरिया में दरगाह के पास भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पत्थरबाजी व आगजनी की घटना भी हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया । जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू की ….
नीमच शहर के पुरानी कचहरी क्षेत्र में सोमवार रात दरगाह के पास की जमीन पर भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया है । इस दौरान कुछ देर के लिए क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों पक्ष आमने-सामने हुए और पथराव हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भांजी है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने नीमच सिटी इलाके में धारा 144 लगा दी है। पथराव में नीमच टीआई के घायल होने की खबर है । घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है ।
पत्थरबाजी और आगजनी के साथ हुई तोड़फोड़….
यह पूरा विवाद समुदाय नीमच शहर के पुरानी कचहरी इलाके में आपस में हुआ है । जहां दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दोनों पक्ष में पहले तो जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद तनाव बढ़ने लगा और दोनों गुट एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी और आगजनी करने लगे। इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई और वाहनों में आग लगाई गई। हंगामें के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। .
पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, आंसू गैस के गोले छोड़े….
हिंसा की खबर के बाद तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और एक्शन लेते हुए पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। इसके अलावा उपद्रवियों पर लाठियां भी भांजी गईं। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। प्रशासन ने नीमच शहर में धारा 144 लगा दी है।
स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भी भाजी गईं। पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। सभी दुकानदारों को घर भेज दिया। यहां अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बने हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ऐहतियात के तौर पर क्षेत्र में 5 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही, रिजर्व पुलिस फोर्स भी लगाया गया है। वज्र वाहन भी तैनात किया गया है। नीमच सिटी इलाके में धारा 144 लगा दी गई है।
सूरज वर्मा एसपी