अनूपपुर की रेत खदानों में एक सप्ताह में दो मजदूरों की मौत
ज्ञानचंद जायसवाल ब्यूरो अनूपपुर – अनुपपुर जिले की रेत खदानों में इन दिनों मजदूरों के हादसों का सिलसिला जारी है , एक हफ्ते में आज दूसरी मौत ने सवाल खड़े कर दिए है , आखिर क्यों मजदूरों के साथ हादसे हो रहे हैं …
अनूपपुर जिले में रेत खदानों में काम कर रहे मजदूरों के साथ हादसे हो रहे हैं जिनकी वजह से मजदूर अपनी जान गंवा रहे है । रेत खदानों में दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है । जिले में केजी डेवलपर्स रेत खदानों का संचालन करती है । लगातार दो हादसों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं । जिले के भालूमाड़ा थानांतर्गत कटकोना में रेत खदान में मजदूर की मौत के मामले में अभी एफआईआर भी दर्ज नही हुई थी कि अब सीतापुर रेत खदान में मजदूर के साथ दुर्घटना हो गई । आनन-फानन में मजदूर गोलू सिंह को मेटाडोर में ही लोडकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने मजदूर गोलू सिंह को मृत घोषित कर दिया है । इस मजदूर की मौत कैसे हुई ये अब भी एक सवालिया निशान । जिला प्रशासन इस मामले का संज्ञान कब तक लेगा ।