मप्र के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो -कांग्रेस से आये भाजपा में दो विधायकों को शिवराज मंत्रिमंडल में एहम पद दिए गए थे , आज दोनों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेज दिए , उपचुनाव के बीच अब ये दोनों जनता की अदालत में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं …
मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे दो मंत्रियों ने आज मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बिना विधायक बने छह महीने होने पर मध्य प्रदेश के दो मंत्री तुलसी सिलावट और गोविंद राजपूत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने दोनों नेताओं के इस्तीफे स्वीकारते हुए राजभवन भेज दिए है । दोनों ही नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे । संवैधानिक प्रावधान है कि कोई भी मंत्री सदन का सदस्य बने बिना 6 महीने से ज्यादा समय तक मंत्री पद पर बने नहीं रह सकता है। ऐसे में इसी प्रक्रिया के चलते दोनों नेताओं को इस्तीफ़ा देना पड़ा है ।
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324