उज्जैन दो दिवसीय विधायक प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन में भाजपा विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आज सम्पन्न हो गया , इस प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों को सदन में अपनी भूमिका से लेकर सोशल मीडिया में अपने आचरण का गुर दिग्गजों ने सिखाये …

उज्जैन में दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का आज समापन हो गया । दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जो विधायक हाल ही में बने हैं जो पहले कांग्रेस के हुआ करते थे उन्हें पार्टी के आला नेताओं ने अपने आचरण से लेकर सोशल मीडिया में उनकी भूमिका के गुर बताये । दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में विधायकों से मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वन टू वन भी चर्चा कर प्रदेश के विकास पर राय ली । 12 फरवरी को शुरू हुए प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय नेतृत्व के नेताओं ने भी शामिल होकर विधायकों को पार्टी के तौर तरीकों से अवगत कराया शिविर के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थावरचंद गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित संगठन के शिव प्रकाश जी और मध्य प्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव ने समापन से पहले समस्त विधायकों को परिवार विचार विधायकों की सदन में भूमिका विधायकों के कार्यालय और सोशल मीडिया के बारे में बताया ।

वही भाजपा के प्रदेशाध्यक्छ बी डी शर्मा ने प्रशिक्षण समापन पर मीडिया चर्चा करते हुए कहा कि दो दिवसीय इस प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग विषयों में बड़े नेताओं ने अपनी बात रखी है । आज हमारे सामने कई चुनौतियां हैं । मोदीजी के नेतृत्व से देश आगे बढ़ रहा है जो कई देशों को पच नहीं रहा है । देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश रची जा रही है । वामपंथी और कांग्रेस मिलकर देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं । मध्य प्रदेश की सामाजिक व राजनीतिक स्थिति को लेकर विधायकों से चर्चा हुई है । मप्र के संगठन को पूरे देश में आइडियल बनाने का संकल्प लिया । सत्ता और संगठन में समन्वयित प्रयासों से मप्र को रोल मॉडल बनाना है । बी डी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है । कांग्रेस की 15 महीने की सरकार ने जो बिगाड़ा उसे ठीक करने के लिए हमें बदलना पड़ा रहा है ।

प्रशिक्षण वर्ग के बाद विधायक भी दिखे आत्मविश्वाश से लबरेज –
दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में मीडिया के फॉक्स में कांग्रेस से भाजपा में आये विधायक और मंत्री रहे । समापन पर निकलते हुए विधायकों और मंत्रियों ने इस प्रशिक्षण वर्ग को काफी ज्ञान वर्धक बताया साथ ही मप्र के विकास के लिए जोरशोर से काम करने की बात कही ।