उज्जैन में निर्माणाधीन ब्रिज गिरा – मजदूरों के घायल होने की खबर
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन में तराना तहसील के अगर रोड का निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा अचानक गिर गया , हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सुचना …
उज्जैन बनने से पहले ही एक बार फिर सरकारी निर्माण की पोल खुल गई । सरकार लाख वादे करे पर जमीनी हकीकत सरकार के दावों के उल्ट है । देश के प्रधान मंत्री भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने की बात कहते हैं पर भ्र्ष्टाचार में डुबे सिस्टम को बदलना शायद अब किसी के बूते की बात नहीं । उज्जैन में अभी अभी एक निर्माणाधीनं ब्रिज का हिस्सा अचानक गिर गया । ब्रिज का निर्माण फ़िलहाल जारी है अभी ये हालात हैं तो बनने के बाद न जाने ये ब्रिज कितनी जिंदगियां छींनता ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उज्जैन के तराना तहसील में आगर रोड पर पाट के पास बने रहे निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा आज देश शाम गिर गया । छोटी काली सिंध नदी पर बने रहे इस ब्रिज के निर्माण कार्य को चलते काफी समय हो चुका है । आज ब्रिज के एक पाए से दूसरे पाए का काम चल रहा था कि अचानक ब्रिज का हिस्सा भरभरा कर गिर गया । हादसे के समय ब्रिज पर काम कर रहे मजदूरों में से 6 लोगो को चोटें आई है कुछ और मजदूरों की खबर आ रही है । वही ब्रिज के हिस्सा के गिरने की सुचना के बाद आला अधिकारी मोके पर मौजूद है । घटना की जानकारी अधिकारीयों के द्वारा ली जा रही है ।
मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे जुड़िये … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324