प्यार में फसाकर आत्महत्या करने पर मजबूर करता था युवतियों को
आशीष रावत पिपरिया – पिपरिया में एक साल के भीतर दो युवतियों की आत्महत्या ने शहरवाशियों के माथे पर सिकन ला दी थी , युवतियों की आत्महत्या के पीछे एक युवक का नाम बार बार आ रहा था , जब पुलिस ने छानबीन की तो प्यार ब्लेकमेलिंग आत्महत्याओं की कहानी सामने आई  …
पिपरिया में पिछले दिनों हथवांस की एक छात्रा ने अपने सुने मकान में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । जिस वक्त छात्रा ने आत्महत्या की उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था। छात्रा इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी । अचानक छात्रा की आत्महत्या से पुलिस और आम जनता में तरह तरह की बातें होने लगी । मंगलवारा पुलिस की छानबीन में सामने आया कि युवती एक लड़के से प्यार करती थी जो घर के पास ही रहता था । जब पुलिस ने बारीकी से छानबीन की तो पुरे मामले में सनसनीखेज खुलासे सामने आये । हथवांस की २१ साल की निशा परिवर्तित नाम को पड़ोस में ही रहने वाला सिद्धार्थ गोयल उर्फ़ धर्मेंद्र अग्रवाल ने अपने प्यार के जाल में फसा लिया । दोनों का प्यार मोबाईल से शुरू हुआ था । एक दूसरे से घंटों दोनों बात किया करते थे । जब इस बात की भनक निशा के परिजनों को लगी तो उन्होंने एतराज जताया और निशा पर पाबंदी लगा दी । सिद्धार्थ ने फिर भी निशा से अपना रिश्ता बनाये रखा । सिद्धार्थ ने प्यार में पागल निशा के अपने परसनल फिजिकल रिलेशनशिप के समय लिए फोटो और वीडियो बना लिए । अब आये दिन सिद्धार्थ निशा को इन फोटो वीडियो की दम पर धमकाता रहता और उसका शोषण करते रहता । जिस दिन निशा ने आत्महत्या की उस दिन ही मरने से कुछ समय पहले जब निशा अपने घर में अकेली थी तब उसे सिद्धार्थ ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया पर निशा गई नहीं जिस पर नाराज होकर निशा से फोन पर सिद्धार्थ ने झगड़ा किया और मजबूर किया फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी तक दी । जिससे डर कर निशा ने शाम के समय घर में आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में अकेली थी निशा। कुछ समय बाद जब परिजन आये तो उन्होंने निशा को फांसी पर झूलते देखा जिसके बाद मंगलवारा पुलिस को बुलाया गया । छात्रा की आत्म हत्या पुलिस के गले नहीं उत्तरी , पुलिस ने पुरे मामले की छानबीन के लिए एफ एस एल टीम को बुला लिया। एफ एस एल टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया और इस मामले को आत्म हत्या बताया। वहीँ आस पास के पड़ोसियों ने इस आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया । जब पुलिस ने छानबीन की तो एक युवक जिसका नाम सिद्धार्थ गोयल है उसका जिक्र आया। पुलिस ने जब मृतक युवती के मोबाइल की जाँच की तो उस मोबाइल में सिद्धार्थ द्वारा भेजे गए लड़की के अश्लील फोटो वीडियो मिले। पुलिस ने जब इस मामले की बारीकी से छानबीन की तो सिद्धार्थ गोयल द्वारा युवती को ब्लेकमेल किया जाना पाया।
सिद्धार्थ उर्फ़ धर्मेंद्र पर पहले भी दर्ज हैं ऐसे मामले – सिद्धार्थ उर्फ़ धर्मेंद्र पेशे से एक फोटो ग्राफर है हथवांस में ही एक फोटो स्टूडियो चलाता था। सिद्धार्थ का ये पहला मामला नहीं इसके पहले भी युवतियों को प्रेमजाल मने फसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर करता रहा है । सिद्धार्थ उर्फ़ धर्मेंद्र इस मामले के पहले भी एक नाबालिक की आत्म ह्त्या में आरोपी है। सात माह पूर्व एक नाबालिक ने ठीक इसी तरह आत्महत्या की थी उस समय उस युवती के हाथ पर सिद्धार्थ लिखा मिला था। नाबालिक युवती के परिजनों को युवती से सिद्धार्थ के प्रेम सबंधों का पता चल गया था जिसके बाद नाबालिक युवती पर पाबंदी लगा दी थी । उस नाबालिक युवती की आत्महत्या के पीछे परिजनों ने इसी शातिर सिद्धार्थ का नाम लिया था। उस मामले में इसे पुलिस ने आरोपी बनाकर जेल भी भेजा था । इसके आलावा पिपरिया थाने में सिद्धार्थ पर 307 तक का मामला भी दर्ज है । पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ सोशल मीडिया और मोबाईल के जरिये और ऐसी कई युवतियों के सम्पर्क में था जिसकी जाँच की जा रही है ।
पिपरिया एस डी ओ पी शिवेन्द्रू जोशी ने बताया कि पुलिस ने युवती की आत्म हत्या के केस में जाँच में पाया कि सिद्धार्थ उसे ब्लेकमेल कर रहा था जिसके चलते युवती ने आत्महत्या कर ली है । सिद्धार्थ पहले से ही एक शातिर बदमाश रहा है आपराधिक पर्वती के सिद्धार्थ पर पिपरिया में और भी मामले दर्ज है जिनमे एक नाबालिक युवती की आत्महत्या और 307 का मामला दर्ज है । उन मामलों में सिद्धार्थ को जमानत मिली हुई थी । बरहाल पुलिस ने युवक सिद्धार्थ के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है। युवक को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जा रही है ।