रीवा में दो दिन तक हाइवे पर शव गाड़ियों के नीचे आता रहा – किसी ने सुध तक नहीं ली
Rajdhani24x7 News Desk mpcg – रीवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , सड़क किनारे एक बुजर्ग की लाश 48 घंटे तक पड़ी रही , हैरान करने वाली बात ये है कि लाश के ऊपर से 48 घंटे तक वाहन गुजरते रहे और राहगीर उसे जानवर की लाश समझते रहे ….
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी । मौत के बाद बुजुर्ग की लाश 48 घंटे तक सड़क पर पड़ी रही और वाहन लाश के ऊपर से गुजरते रहे । इस घटना से हाइवे पर होने वाली पैट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं । हाइवे पर 2 दिन तक एक बुजुर्ग की लाश गाड़ियों से कुचली जाती रही लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी । दो दिन बाद यहां से गुजर रहे एक शख्स ने जब हाइवे पर कपड़े पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी तब जाकर पता चला कि यह इंसानी शव था । हाइवे पर शव की दुर्गति देख पुलिस के भी होश उड़ गए क्योंकि वहां सिर्फ हड्डियों के कुछ टुकड़े ही बचे थे ।
पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की पहचान सतना जिले के सोनवर्षा गांव में रहने वाले 75 साल के संपतलाल के तौर पर हुई है । वे 17 फरवरी को रीवा जिले के चुरहट में रहने वाली अपनी बेटी के घर जा रहे थे । संपतलाल गांव से ट्रैक्टर पर बैठकर आए । रामनगर से वे बस में सवार हुए । बस से रीवा के शॉर्किन बायपास पर उतरकर पैदल बेटी के गांव जाने लगे । इसी दौरान किसी गाड़ी ने उन्हें टक्कर मारी और कुचलते हुए निकल गई है। अमूमन हाईवे पर पुलिस की गश्त होती है लेकिन घटना के बाद किसी ने उनकी सुध नहीं ली । पूरी रात गाड़ियां बुजुर्ग के शव को कुचलती रहीं । अगली सुबह तक मांस और अंग कुचले जाने के कारण सिर्फ उनके कपड़े कंबल और हडि्डयां बचीं । दूसरे दिन भी गाड़ियां उनके अवशेषों के ऊपर से गुजरती रहीं । राहगीर की सूचना पर 20 फरवरी को पुलिस मौके पर पहुंची । तब तक लगातार गाड़ियों के नीचे कुचले जाने से हड्डियां भी टुकड़ों में बंट चुकी थीं ।
हालत ये थी कि इन्हें समेटकर पुलिस को कपड़े में बांधना पड़ा । घर से निकलने के बाद 2 दिन तक बेटी के यहां न पहुंचने पर संपतलाल के घरवाले उनकी खोज कर रहे थे । पुलिस के पास पहुंचने पर उन्होंने कपड़े और कंबल से उनकी पहचान की । पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हडि्डयों को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया दिया है । अब तक बुजुर्ग को टक्कर मारने वाली गाड़ी का पता भी नहीं चल पाया है ।