rajdhani news desk mpcg – सिंगरौली जिले में बेधड़क होकर अधिकारी रिश्वत ले रहे ,हैं हैरत की है कि रिश्वत दिनदहाड़े कलेक्ट्रेड में ली जा रही है , जिला पंचायत में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा द्वारा स्थानांतरित मिशन कर्मी को रिलीव ना करने हेतु 30 हजार रुपए की रिश्वत कलेक्ट्रेट के सामने लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है ….

प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सिंगरौली जिला पंचायत में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा द्वारा स्थानांतरित मिशन कर्मी को रिलीव ना करने हेतु 30 हजार रुपए की रिश्वत कलेक्ट्रेट के सामने लेते कैमरे में कैद हो गई । प्रबंधक ने अपने ड्राइवर के हाथों रिश्वत ली जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रबंधक 50 हजार रुपए अपने पति के खाते में जमा करने हेतु मिशन कर्मी के ऊपर दबाव बनाते हुए भी दिख रही हैं। खास बात यह है कि 50 हजार रुपए पति के खाते में ना प्राप्त होने के कारण मिशन कर्मी को सिंगरौली से मुरैना जिले के लिए रिलीव भी करा दिया।
प्रबंधक अंजुला झा वायरल वीडियो में स्पष्ट कह रही हैं मैंने तुम्हारी रिलीविंग रोक दी है, अब तुम्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जितने राशि की मांग की जा रही है, वह पहुंचा दोगे तो सिंगरौली से तुम्हें कोई रिलीव नहीं कर पाएगा।
अंजुला झा पूर्व में आजीविका मिशन जिला डिंडोरी में पदस्थ थीं। वहां पर उनका कार्यकाल बेहद ही खराब था जिस कारण इनकी सेवा समाप्ति वरिष्ठ कार्यालय द्वारा कर दी गई थी। साथ ही इनका चयन जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन और जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर हुआ था, किंतु पिछला सर्विस काल बेहद खराब होने के कारण चयन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरस्त कर दिया गया था। फिर भी वे पिछले दरवाजे से जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन जिला सिंगरौली के पद पर पिछले वर्ष सितंबर 2019 में पदस्थ हो गईं ।

सिंगरोली में rajdhani 24×7 news mpcg में जुड़ने के लिए सम्पर्क करें 9893210524