संजय दुबे विधानसभा चुनाव ….  26 उम्मीदवार पिपरिया से दावेदार
जी हां आपको जरूर सुनकर हैरानी होगी कि हम ऐसा क्यों कह रहे है। तो आइये आपको बता ही देते है आखिर माजरा क्या है …..
मध्य प्रदेश में कुछ ही समय में विधान सभा चुनाव होने को है। विधान सभा चुनाव के पहले राजनैतिक दलों में टिकिट के लिए होड़ सी मच जाती है। देश की सबसे पुरानी कांग्रेस में इन दिनों टिकिट के लिए जमकर शक्तिप्रदर्शन चल रहा है। वाकया है होशंगाबाद जिले की पिपरिया विधानसभा का आज मप्र कांग्रेस कमेटी की तरफ से नियुक्त पर्यवेछक राजेश गर्ग,नंदा मात्रे पिपरिया आये थे। कांग्रेस पार्टी से पिपरिया विधानसभा के लिए 26 उम्मीदवारों ने टिकिट की दावेदारी प्रस्तुत कर दी। कांग्रेस पार्टी के पर्यवेछक पिपरिया के इतवारा बाजार स्थित स्वाद होटल में रुके थे। देर शाम से ही पर्यवेक्छक टिकिट मांगने वाले दावेदारों से मिल रहे थे. दावेदार भी ऐसे ऐसे सामने आये जिनका राजनैतिक बेक ग्राउंड जीरो है फिर भी कांग्रेस की टिकिट से अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।
कोन कौन मांग रहे टिकिट ….
वैसे तो पार्टी में दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना बायोडाटा पर्यवेछक को दिया। ख़ास बात ये देखने को मिली कि इन दावेदारों में हर वो एक इंसान शामिल था जो कांग्रेस के सहारे विधायक बनने का ख़्वाब देख रहा है।
दावेदारों से क्या सवाल हुए साछात्कार में …..
पर्यवेक्छको ने दावेदारों से पूछा कि
1 उम्मीदवार नाम व् योग्यता 2 पार्टी में कब से सक्रिए हैं 3 क्यों बनना चाहते है विधायक 4
चुनाव कैसे जीतेंगे 5 चुनाव में खर्च होने वाले धन को कैसे मैनेज करेंगे 4 आपके आलावा अन्य दो उम्मीदवारों के नाम दीजिये
पर्यवेछक को क्या जबाब दिया दावेदारों …..
साछात्कार में टिकिट के दावेदारों ने अपना अधिक समय इस बात में दिया की साहब वो दागी है वो ऐसा है वो वैसा है वो बाहर से आया है वो अपराधी है ।अधिकतर दावेदारों ने अपने नाम के आलावा पर्यवेछको को अन्य दो उम्मीदवारों के नाम नहीं दिए। आप तो टिकिट मुझे ही दीजिये में जीतकर दिखाऊंगा।
पर्यवेक्छको की नजर में कौन कौन भाया ….
विधान सभा टिकिट चयन में कुछ नाम सर्वे में सामने आये है जिनमे वीरेंद्र बेलवंशी , ममता नागोत्रा , रचना सावंरिया ,हरीश बेमन,धर्मेंद्र नागवंशी,रमेश बामने रहे।
बंद कमरे के आलावा सड़क पर भी सर्वे ……
कांग्रेस इस बार फूंक फूंक कर कदम रख रही है एक तरफ पार्टी तीन अलग अलग स्तर पर पर्यवेछको के जरिये पार्टी के टिकिट मांगने वालो से 1 टू 1 कर रही है वंही पर्यवेछको के आलावा कुछ ऐसे भी लोगो को सक्रीय कर रखा है जो सड़क पर खड़े आम जनता कार्यकर्ताओ से फीड बेक ले रहे है।
उम्मीदवारों का उत्साह ….
पर्यवेकच्छको के सामने जाते ही उम्मीदवारों में उत्साह लबा लब दिखा। उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों को साथ ले जाकर टिकिट की दावेदारी पेश की।
कोन कोन रहा मौजूद …..
कांग्रेस से जिलाध्यक्छ कपिल फौजदार,पूर्व विधायक अर्जुन लाल पलिया,नगर अध्यक्छ दिलीप पालीवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्छ डॉ सतीश कटकवार ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्छ सीमा कटकवार,तुलाराम बेमन ,पूर्व जिलाध्यक्छ पुष्पराज पटेल नगर पालिका सोहागपुर अध्यक्छ संतोष मालवीय जैसे दिग्गज मौजूद रहे।
कांग्रेस पार्टी में हाल फिलहाल जो टिकिट की दावेदारी करने सामने आ रहे है वो अगर छेत्र में लगातार 5 साल सक्रिय रहते तो आज तस्वीर ही कुछ और नजर आती।

चुनाव प्रचार वाहन रहा चर्चाओं में ….
एक ओर जंहा बंद कमरे में टिकिट के दावेदारों से पर्यवेछक रूबरू हो रहे थे वंही नगर में आये कांग्रेस के लिए तैयार चुनाव प्रचार रथ को देखने जनता में काफी उत्साह रहा। कांग्रेस के कार्यकर्ता से लेकर टिकिट दावेदारों ने इस रथ पर खड़े होकर फोटो शेषन भी कराया।