मप्र के पहले पिंक रेलवे स्टेशन पर आपका स्वागत है
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चलिए आपको लेकर चलते हैं एक ऐसे रेलवे स्टेशन पर जिसे मप्र का पहला पिंक रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला हुआ है इस स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर टी सी बुकिंग काउंटर पर तक महिलाओं की तैनाती है …
जबलपुर आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जहा का स्टाफ महिला है । स्टेशन मास्टर से लेकर टी सी यहां तक की टिकिट काउंटर पर तक महिलाओं का कब्जा है । प्रदेश के इकलौते पिंक स्टेशन के रूप में इसे जाना जाता है । जबलपुर रेल मंडल के मदन महल रेलवे स्टेशन को पिंक स्टेशन के रूप में भी जाना जाता है । मध्य प्रदेश में पहला तो वही देश भर में रेलवे स्टेशन है जहा का स्टाफ महिला है । मदनमहल रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर टी सी यहां तक की बुकिंग काउंटर में तक महिलाओ की तैनाती है । 8 मार्च 2019 में मदन महल रेलवे स्टेशन को पिंक स्टेशन के रूप में बनाया गया था ।