बैतूल जनसुनवाई में नहीं सुनी तो कलेक्टर की गाडी रोकी छात्रा ने

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल जिले में आज कलेक्टर जनसुनवाई के बाद वापिस आ रहे थे एक छात्रा की समस्या का हल जनसुनवाई में नहीं मिला फिर ने कलेक्टर की गाडी को ही बीच रास्ते में रोक लिया …

बैतूल के भैंसदेही में जन सुनवाई के दौरान बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस की गाड़ी को स्कूली छात्रा वैशाली मालवीय ने बीच रास्ते में रोक अपनी समस्या बताई ।

दरअसल भैंसदेही के कन्या उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा रेगुलर छात्रा को प्राइवेट कर दिया गया जिसको लेकर छात्रा ने कलेक्टर वाहन को रोककर समस्या का निराकरण करने की मांग की । वैशाली ने पूर्व में जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या बताई थी पर समाधान नहीं मिलने पर छात्रा ने कलेक्टर को रोक लिया । वहीं कलेक्टर ने 10 दिन के भीतर छात्रा की समस्या हल करने की बात कही ।