आइफा अवार्ड में कड़कनाथ की ब्रांडिंग होगी क्या मप्र में …
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मप्र में मार्च में होने जा रहे आइफा अवार्ड में मेजबानों को खाने में शायद प्रदेश के कड़कनाथ का जायका मिलने वाला है प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ को मिले एक सुझावी पत्र में एक वैज्ञानिक ने आइफा अवार्ड समारोह के दौरान मेजबानों को कड़कनाथ सर्व करने की बात कही है …
भोपाल मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में आइफा अवार्ड समारोह का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर से फिल्मी इंड्रस्ट्रीज के सितारे शामिल होंगे। समारोह के दौरान बॉलीवुड के नॉन-वेजिटेरियन मेहमानों को कड़कनाथ सर्व करने की बात सामने आई है। दरअसल कृषि वैज्ञानिक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि इस आईफा अवार्ड समारोह से यदि मध्यप्रदेश के आदिवासियों का भला होना है, तो आदिवासियों से कड़कनाथ मुर्गे की भी खरीदी की जाए और अवार्ड समारोह में फिल्मी सितारों को खिलाया जाए। उन्होंने दाल-पनिया खिलाने की सलाह भी दी है। कृषि वैज्ञानिक ने अपने पत्र में कड़कनाथ मुर्गे की बिक्री से आदिवासियों को होने वाले आर्थिक फायदे के बारे में तो जिक्र किया ही है साथ ही कड़कनाथ मुर्गे को खाने से होने वाले फायदे की जानकारी भी दी है।

देखिये वैज्ञानिक ने सी एम को लिखे पत्र को …