बारिश के लिए सीहोर का टोटका
शैलन्द्र विश्वकर्मा सीहोर ब्यूरो – मप्र के कई जिलों में जुलाई बीत जाने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं हुई है , जिसको लेकर अन्नदाता चिन्तित है , सीहोर जिले को तो वैसे पूर्ण साक्छर जिला कहा जाता है पर सीहोर जिले में आज भी अंधविश्वास कायम है , बारिश के लिए अजीब टोटके यहां देखने को मिल जाते हैं
सिहोरे जिले में बारिश न होने से लोग बेहद परेशान हैं । बारिश नहीं होने से जिले में लोग तरह-तरह के टोने-टोटके आजमाने में लगे हैं ताकी इंद्र देवता प्रसन्न हों ।कहने को तो मध्य प्रदेश का सीहोर जिले को पूर्ण साक्षर जिला माना जाता है । इसके बावजूद यहां लोग टोना-टोटका पर विश्वास कर रहे हैं । इसी के चलते चदेंरी गांव में महिलाओं बच्चों ने कोरोना जैसी गभीरं बिमारी के चलते भी बेलों में मार्क्स पहनाकर अजीब और अनोखा टोटका अपनाया । महिलाओं ने जमीन में खुद हल चलाया । गांव की महिलाओं का कहना है कि इंद्र देव इससे प्रसन्न होंगे और अच्छी बारिश करेंगे । पूर्ण साक्षर जिले में जिस तरह बारिश के लिए टोने-टोटके हो रहे है । वह जिले की पूर्ण साक्षरता वाली छवि पर प्रश्नचिन्ह जरूर खड़ा करता है । वहीं इसे भले ही लोग अंधविश्वास की नजर से देखते हैं लेकिन गांववालों का मानना है कि ऐसा करने से बारिश होने की सम्भावना बनती है ।