आशीष रावत….. यदि आप कोई पुरानी बाइक खरीद रहे हैं तो पहले ये देख लें कि कहीं ये चोरी की तो नही । वरना कुछ पैसे बचाने के चक्कर में आप भी अपराधी बन सकते हैं …..

पिपरिया पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो बाइक चुराकर बेंचता था । इस चोर ने अब तक करीब 24 मोटरसाइकिल चुराकर बेंच दी । पुलिस के हत्थे चढ़े इस चोर ने जब बाइक चोरी करना गिनाई तो पुलिस के भी होश उड़ गए । इस चोर से पुलिस ने 24 बाइक बरामद की हैं । हेरत की बात तो ये है कि इस चोर के ऊपर पहले भी बाइक चुराने के कई मामले दर्ज हैं । पुलिस ने इस चोर के अलावा जिन्होंने ने इससे चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी उन्हें भी आरोपी बनाया है ।

 

 

मोटरसाइकिल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार…..
पिपरिया पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है । शहर में वाहन चैकिंग के दौरान सिलारी चौराह पर एक व्यक्ति जब अपनी मोटर साइकिल Hf डीलक्स मोटर साइकिल चलाते हुये पुलिस की चेकिंग देख चैकिंग स्थान से अचानक मोटर साइकिल टर्न कर बरेली रोड तरफ भागने लगा जिसे देख पुलिस ने तत्काल उक्त मोटर साइकिल चालक को पकड़ा । उसने अपना नाम शिशुपाल उर्फ बहुल पिता बटरलाल गूजर निवासी ग्राम सुपारीसाईखेड़ा जिला नरसिंहपुर बताया । शिशुपाल से जब चेकिंग देख भागने का कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया । मोटर साइकिल के कागजात पूछे जाने पर मोटर साइकिल के संबंध में कोई कागज नहीं बता पाया । जांच में पता चला कि यह बाइक पिपरिया के सीमेंट रोड से 5 दिन पूर्व चोरी गई थी । जब चोर से इसके साथ विभिन्न मोटर साइकिल चोरियों के संबंध मे पूछताछ करने पर आरोपी ने पिपरिया, बनखेड़ी, सोहागपुर, नर्मदापुरम रायसेन और अन्य विभिन्न जगहों से कुल 24 मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया । इस मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाले 16 सह आरोपी भी बनाए गए है । उप पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि चोरी का सामान खरीदी करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है । ताकि लोगों को सबक मिल सके ।

 

 

चोरी का तरीका ऐसा था…..
आरोपी पहले रैकी कर बिना हैंडल लॉक की बाइक देखता था । फिर मौका मिलते ही प्लग से डायरेक्ट इंजन स्टार्ट कर बाइक लेकर फरार हो जाता था । आरोपी शिशुपाल शो रूम के बाहर खड़े होकर लोगों को लालच देकर कम कीमत में बाइक बेच देता था ।

 

 

शिशुपाल गुर्जर के खिलाफ कोतवाली नर्मदापुरम में 8 मामले, थाना इटारसी में 6, थाना गाडरवारा में 3 मोटरसाइकिल चोरी के अपराध और आर्म्स एक्ट के केस दर्ज है ।
अवधेश प्रताप सिंह ए एस पी नर्मदापुरम