रतलाम स्टेशन पर करंट से झुलसा युवक

Rajdhani24x7 News Desk Mpcg – रतलाम रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक रेल के डिब्बे पर चढ़ गया , डिब्बे के ऊपर युवक को करंट लग गया जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है …

रतलाम रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक रेल के डिब्बे पर चढ़ गया । रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर खड़ी बांद्रा – गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा उत्तरप्रदेश के फैजाबाद जिले का एक युवक अचानक ट्रेन से उतर कर डिब्बे पर चढ़ गया । ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रिओं ने जब युवक को डिब्बे के ऊपर चढ़ा देखा तो काफी समझाया पर युवक नीचे नहीं उतरा और उसका सिर ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन से टकराया । इससे उसे करंट लगा और वह नीचे जा गिरा । आनन फानन में यात्रिओं ने स्थानीय रेलवे पुलिस को और स्टेशन मास्टर को इसकी जानकारी दी । जिसके बाद घायल युवक को बमुश्किल डिब्बे से उतार कर अस्पताल भिजवाया गया ।

रेलवे पुलिस के अनुसार घायल 21 वर्षीय अमित दुबे पुत्र ब्रजनाथ दुबे निवासी ग्राम बासगांव जिला फैजाबाद व उनके मामा का पुत्र 20 वर्षीय शैलेंद्र तिवारी पुत्र शिवसागर तिवारी निवासी ग्राम घोड़ीयंत तिवारीपुरा, फैजाबाद (यूपी) सूरत से ट्रेन के एस-4 कोच में सवार होकर फैजाबाद जा रहे थे । रतलाम स्टेशन पर युवक रेल के डिब्बे पर चढ़ गया जिससे हाइपरटेंशन लाइन से टकराने पर विस्फोट जैसी आवाज आई और युवक नीचे गिर गया । यात्रियों की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है । पुलिस पुरे मामले की छानबीन में लग गई है ।