बैतूल मूर्ति विसर्जन करने गया युवक डूबा

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल जिले में मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है , प्रशासन के मुताबिक जलाशय को विसर्जन स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी….

बैतूल जिले के देवलवाड़ा पूर्णा जलाशय में मूर्ति विसर्जन करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है । ग्राम देवलवाड़ा से सटे पूर्णा डैम में देवी प्रतिमा विसर्जन करने गया युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया है। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पानी गहरा होने की वजह से मौके पर मौजूद लोग उस बचा नहीं सके। पोहर गांव निवासी मंगलमूर्ति पिता रामचंद्र परिवार के साथ पूर्णा जलाशय पर दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गया था । युवक के घर पर ही देवी प्रतिमा की स्थापना की गई थी । विसर्जन के दौरान युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया है। परिवार के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी गहरा होने के कारण बचा नहीं सके। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कर बाहर निकाला गया ।

प्रशासन ने देवलवाड़ा पूर्णा जलाशय में विसर्जन की अनुमति नहीं दी थी । प्रशासन द्वारा चिन्हित विसर्जन स्थलों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। इसके बावजूद पोहर निवासी कारे परिवार के लोग पूर्णा डैम में प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे । जिसकी वजह से ये हादसा हो गया है ।
तरन्नुम खान थाना प्रभारी