बैतूल सहित 12 जिले कोरोना के चलते अतिसवेंदनशील घोषित
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलो के मद्देनजर राज्य सरकार ने प्रदेश के 12 जिलों को संवेदनशील माना है , कल होगी जिले के क्राइसेस मैनजमेंट की आपात बैठक …
बैतूल महाराष्ट्र की सीमा से लगा मध्य प्रदेश का वो जिला है जो तीन तरफ से महाराष्ट्र को छूता है । महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं । महाराष्ट्र सरकार ने कई जिलों में लॉक डाउन लगाने का निर्णय लिया है । जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार भी सतर्क है ।
राज्य सरकार ने बैतूल सहित प्रदेश के 12 जिलों को अतिसवेंदनशील के आदेश जारी किये है । राज्य सरकार के इस आदेश के बाद बैतूल कलेक्टर ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है । जिले छेत्रों को चिन्हित कर सतर्कता बधाई जा रही है जो महाराष्ट्र की सीमा से लगे हैं । जिला प्रशासन ने कल एहतियातन क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक भी बुलाई है ।