विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो- जबलपुर और आसपास हो रही भारी बारिश के चलते जबलपुर बरगी डैम के 15 गेट खोले गए । जिससे नर्मदा नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है . ग्वारीघाट सहित तमाम तट पूरी तरह डूब चुके हैं….. बरगी जलाशय प्रबंधन ने बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बरगी कर 21 गेटो में से 15 स्पिल-वे गेट औसतन 1.46 मीटर तक खोल दिये गए हैं। इनसे 3 हजार 265 क्युमेक पानी की निकासी की जा रही है । बांध के गेट खोलते समय इसका जलस्तर 421.60 मीटर रिकार्ड किया गया था और औसतन 4 हजार क्युमेक पानी इसमें प्रवेश कर रहा था । भारी बारिश के चलते बरगी बांध का जलस्तर 420.50 मीटर तक पहुंच गया है । इसके बाद जलस्तर नियंत्रित करने के लिए गेट खोले गए हैं । बरगी बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने तथा नर्मदा नदी के तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है । बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है । बांध के गेट शुक्रवार की दोपहर 2 बजे खोले जाने थे । लेकिन तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए दोपहर 12 बजे ही इन्हें खोलने का निर्णय बांध प्रशासन को लेना पड़ा । बांध के पांच गेट दो मीटर, चार गेट डेढ़ मीटर और छह गेट एक मीटर की ऊंचाई तक खोले गए हैं । स्पिल-वे गेट के अतिरिक्त जलविद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से भी बांध से 204 क्युमेक पानी की निकासी हो रही है ।