प्रवीण दुबे खंडवा ब्यूरो – खण्डवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्राम राजपुरा में बच्ची की रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने झाड़ियों में पड़ी नवजात बच्ची को देखा जिसके बाद डायल 100 को फोन कर सूचना दी गई । बाद में पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया , जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है …
देश में सरकार बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियान चला रही है ओर बेटियों को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगी है । बेटियों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । जिससे कि बेटी किसी पर बोझ न रहे । बावजूद इसके अब भी लोग बेटी को लेकर अपनी सोच नहीं बदल पा रहे हैं । खंडवा जिले के खालवा ब्लॉक के ग्राम राजपुरा में नवजात बच्ची को निर्दयी मां द्वारा फेंकने का मामला सामने आया है । शुक्रवार सुबह ग्रामीण मवेशी लेकर जंगल पहुंचे तो उन्हें रोने की आवाज सुनाई दी । तलाशने पर कपड़े में लिपटी झाड़ी में नवजात नजर आई । जिसके बाद डायल 100 को फोन कर सूचना दी गई । बाद में पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया , जहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है ।
बगैर कपड़े के बच्ची को झाड़ियों में फेंके जाने से कीड़े नाक, कान व अंदरूनी अंग में पहुंचने से स्थिति गंभीर है । उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद गहन चिकित्सा के लिए खंडवा रेफर कर दिया गया है ।
डॉ. दीपक पंचोरे, ड्यूटी डॉक्टर, स्वास्थ्य केंद्र खालवा
क्या कहती है पुलिस –
डायल 100 की सूचना के आधार पर नवजात को फेंकने वाली अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है ।
गोपाल सिंह, जांच अधिकारी थाना खालवा