रूद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद ब्यूरो – होशंगाबाद जिले के सांगाखेड़ा तिराहे के पास में आज सुबह एक स्कुल बस पलट गई जिसमें 22 बच्चे घायल हो गए …
होशंगाबाद जिले के बाबई के सांगाखेड़ा तिराहे के पास अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलट गई । जिसमे 22 बच्चे घायल हो गए । बस में तकरीबन 35 बच्चे सवार थे । कैंपियन स्कूल की बस में सुरक्षा साधनों का अभाव था ।आज सुबह तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बस पहले पेड़ से टकराई फिर अनियंत्रित होकर पलट गई । होशंगाबाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी जिला अस्पताल पहुँच घायल बच्चो से मिले । हादसे के बाद होशंगाबाद आर टी ओ पर सवाल खड़े होते हैं। बगेर स्पीड गवर्नर के बगेर सुरक्छा के इंतजामो के कैसे अनफिट बस सड़क पर चल रही थी । वही हादसे के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने घटना की मजियाट्रियल जांच के आदेश दे दिए है । वही आर टी ओ होशंगाबाद ने बस का परमिट रदद् करते हुए ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त कर दिया है ।