rajdhani news desk mpcg – सतना जिले के चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली नदी किनारे पलट गई , जिसमें सवार 5 लोगो की मौत हो गई …
सतना जिले में नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट इलाके में श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली के पलट जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सरायहार गांव के रहने वाले हैं । यह लोग आज ही चित्रकूट में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे । चित्रकूट में भगवान कामतानाथ के अलावा अन्य जगहों पर दर्शन करने और घूमने के बाद जब ट्रैक्टर में सवार सभी ग्रामीण सती अनुसुइया की ओर जा रहे थे तभी झूरी नदी के किनारे सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल के कारण ट्रैक्टर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । घटना में मौके पर ही 3 महिलाओं की मौत हो गई । घटना के बाद गांव के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई । इस बीच ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को नजदीकी उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान दो अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया । इस घटना में ट्रैक्टर और ट्राली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं । हादसे में फतेहपुर सरायंहार निवासी फूलकुमारी पत्नी रामकिशोर, सावित्री पत्नी बाबू, बृजरानी पत्नी रहीमाल, लवकुश पुत्र रामकरन व रामकिशोर पुत्र प्यारेलाल की मौत हो गई। जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को दो लाख देने की घोषणा की है। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया।
सतना जिले में Rajdhani24x7 News Mpcg के प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करे 9893210524