कोरोना से मौत पर 50 लाख का मुआवजा दिया जाए – मुकेश मैना

इटारसी में शनिवार को नपा कर्मी प्रेमाबाई की मौत कोरोना से हो गई थी , मृतिका को कोरोना वारियर्स का दर्जा के साथ मुआवजे की मांग को लेकर आज महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मेना ने 50 लाख की आर्थिक मदद की मांग की …

इटारसी महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले से मुलाकात की एवं शनिवार को कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत श्रीमती प्रेमाबाई बालकदास भाटिया का निधन होने पर उनके परिवार जनों को आर्थिक सहायता एवं 50 लाख सरकार द्वारा कोरोना योद्धाओं को उनकी मृत्यु होने के पश्चात दी जा रही है एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिया जाए । साथ ही परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति भी दी जाए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आश्वास किया कि तत्काल इस पर कार्यवाही की जाएगी एवं पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी । मुकेश मैना ने इसके अलावा कोरोना काल में जो भी स्वच्छता सैनिक कार्य कर रहे हैं उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की मांग की । महादलित परिसंघ महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती राधा मैना एवं जिलाध्यक्ष सुश्री याशिका अदवाल, शीला बड़गूजर, रीना चौहान, ब्रजेश कटारे, विशाल बड़गूजर, आदि लोग मौजूद थे ।