रूद्र प्रताप सिंह नर्मदापुरम ब्यूरो…..नर्मदापुरम समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो गया है। नर्मदापुरम, पचमढ़ी और बैतूल क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।बारिश के चलते तवा डैम का जलस्तर बढ़ने से तवाडेम के 7 गेटों को 5-5 फीट पर खोले गए हैं। डेम से करीब 54 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवा डैम का जलस्तर 1158.40 फीट पर है। 15 दिन के बाद फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। देर रात से शहर सहित आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश का दौर देखा जा रहा है। पचमढ़ी सहित केचमेंट एरिया में भारी बारिश से डैम का जलस्तर बढ़ने से डेम के 7 गेटों को खोले गए हैं।

तवा डैम के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कि लगातार बारिश के चलते डैम में जलभराव की स्थिति बनने से डैम के गेट खोले गए हैं, अभी फिलहाल 7 गेटों को खोला गया है।