पचमढ़ी राम मंदिर में अयोध्या की झलकी रंगोली में
अंकुर अग्रवाल पचमढी ब्यूरो – रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन में पूरे देश हर्ष उल्लास का माहौल रहा …
भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हो गया। इस तरह 500 साल बाद वो घड़ी आई, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों हिंदुओं को थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि परिसर में साधु-सतों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। शिव की नगरी पचमढी मे भी मंदिरो में विशेष आरती पूजन की । गाँधी चौक राम मंदिर मेंआयोध्या के भव्य राम मंदिर की रंगोली बनाई जिसे भक्त देखते रह गए । रंगोली फूलों से तैयार की गाई थी । राम मंदिर में रंगोली एवं फूलो से अयोध्या राम मंदिर की अप्रितम रंगोली बनाई गई जो पचमढ़ी के लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं राम मंदिर के साथ साथ स्थानीय लोगों में यह रंगोली लोगो को आकर्षित कर रही है । रंगोली अंकित जैन , श्रीमती सबिता चौधरी,अंकुश चौधरी,दिशा जैन,अमृता जैन द्वारा बनाई गाई ।