बुंदेलखंड के एक विधायक जी को ग्रामीणों ने कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलाया
rajdhani news desk mpcg  – छतरपुर जिले के ग्रामीणों ने चंदला विधायक राजेश प्रजापति को कीचड़ भरे रास्तों में चलने को मजबूर क्र दिया …

बुंदेलखंड में सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है। ग्रामीण छेत्रों में बारिश के समय कीचड़ की वजह से लोगो का निकलना तक दूभर हो जाता है । आज विधायक जी जा तो रहे थे एक पौधरोपण कार्यक्रम में पर रास्ते में ही ग्रामीणों ने विधायक जी के काफिले को रोककर गांव की कीचड़ से भरी सड़कों के दर्शन विधायक जी को कराये । ग्रामीणों ने विधायक जी से मांग की कि वो इन कच्चे रास्तों को पक्का करवाएं जिससे ग्रामीणों को बारिश के दौरान हो रही परेशानियों से निजात मिल सके ।

छतरपुर जिले में आज ग्रामीणों ने एक बीजेपी विधायक को वाहन से उतरने और उन्हें कीचड़ भरे रास्ते में चलने के लिए मजबूर कर दिया है। छतरपुर जिले के चंदला निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति एक पौधारोपण कार्यक्रम में जा रहे थे। चंदला से कुछ 15 किमी दूर टिकरी के ग्रामीणों ने उनके वाहन को रोक लिया और उन्हें सड़कों की हालत से रूबरू कराने के लिए गांव के चारों ओर पैदल घुमाया । ग्रामीणों की शिकायत है कि आजादी के बाद से ही उनके इलाके की सड़क नहीं बनी। विधायक प्रजापति अपने कर्मचारियों और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ कीचड़ भरी गलियों से गुजरे और ग्रामीणों से वादा किया कि वह सड़क का निर्माण करवाएंगे। उन्होंने अपनी विधायक निधि से सड़क के लिए राशि देने का वादा भी किया । प्रजापति चंदला से दो बार के विधायक हैं और बीजेपी ने 2008 से इस सीट पर कब्जा जमाया है। टीकरी की तरह, बुंदेलखंड के लगभग 15,000 गांव अब भी कच्ची सड़कों के भरोसे हैं जो मानसून में खराब हो जाता है।

मप्र छग की खबरों के लिए
Rajdhani 24×7 की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करे ….