अनूपपुर जिले में एक विवाह ऐसा भी, नेत्रहीन दूल्हा-दुल्हन के शादी में शामिल दृष्टिहीन बाराती- अजब गजब मिलन की कहानी….

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक विवाह ऐसा भी देखने को मिला जो किसी फिल्मी अंदाज से कम नही है नेत्रहीन दूल्हा दुल्हन की शादी में जन चर्चा का विषय बन गया है ।

कहते है प्यार नाम का शब्द बड़ा पवित्र माना जाता है यह हर बंधनों को तोड़ देता है न जात न पात इसके सामने बंधनो की कितनी भी बड़ी दीवारे खड़ी कर दी जाए प्यार करने वाले हर मुशिकलें आसानी से पार कर जाते है यहां तक कि शारीरिक विक्लांगता भी इसके आड़े नही आती इसी का मिशाल यहाँ देखने को मिला है जहां पर शादी के बंधन में बंधने वाले दूल्हा और दुल्हन ( नेत्रहीन ) थे, और इस शादी की सबसे खास बात यह सामने आई कि कन्यादान करने वाला भी नेत्रहीन था और बारात में शामिल होने वाले वाले बाराती भी नेत्रहीन जिले की यह अनोखी शादी एक मिशाल बन चुकी है।

दरअसल अनूपपुर जिले के रहने वाले प्रतीक गुप्ता और दिल्ली की युवती काजल दोनों नेत्रहीन हैं, जानकारी अनुसार इनकी मुलाकात दिल्ली में ही एक पारिवारिक वैवाहिक समारोह के दौरान हुई थी, इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और यह मुलाकात प्यार में तब्दील हो गया औऱ बातों का सिलसिला शुरू होते दोनों ने एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा कर लिया।

गौरतलब होकि इस अनोखी शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा उनके दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हुए, उनके दोस्तों का कहना है कि इन दोनों के बीच में प्रेम था जिसके बाद दोनों ने विवाह बंधन में बंध कर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का फैसला लिया, विवाह के दौरान सबसे बड़ी बात यह देखी गई कि थी कि वर वधू में जो प्यार दिख रहा था वह अनोखा ही था दोनो बहुत खुश नजर आ रहे थे।

हलाकि लड़का स्टेट बैंक में सरकारी कर्मचारी है वहीं लड़की अब हाउस वाइफ बनकर जीवन बिताएगी, शादी के बाद वर वधू ने परिवार के पूज्यनीय लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।