आशीष रावत….नर्मदापुरम जिले के समस्त एसडीएम धान खरीदी एवं खाद वितरण की सतत मॉनिटरिंग करें- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह….

नर्मदापुरम जिले के सभी डबल लॉक केंद्रों से किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए । यह निर्देश नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी एसडीएम को दिए । उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में खाद वितरण और धान खरीदी की नियमित मॉनिटरिंग करें । खरीदी केंद्रो का सतत निरीक्षण करते रहें । खरीदी में किसानों को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखें ।

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी तहसील मुख्यालय पर पटवारी की बैठक बुलाई जाए । स्वामित्व योजना के तहत ग्राउंड ट्रूथिंग का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण कराएं ।
बैठक में कलेक्टर ने सीमांकन के प्रकरणों की भी तहसीलवार समीक्षा की । उन्होंने सिवनीमालवा, सोहागपुर और पिपरिया को सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए । उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।